जातिगत गणना को लेकर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डा रामबिलास शर्मा ने पंचायत वासियों को किया जागरूक

जातिगत गणना को लेकर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डा रामबिलास शर्मा ने पंचायत वासियों को किया जागरूक
जे टी


खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत ग्राम मड़ैया वार्ड संख्या 6 में जातिगत जनगणना का कार्य प्रथम चरण को लेकर मकान एवं घर नंबरीकरण का कार्य प्रक्रिया शुरू हो गई है एवं पंचायत के सभी वार्डों में गणना से जुड़े कर्मी हर घर दस्तक देकर परिवार के मुखिया का नाम एवं उनके सदस्यों की कुल जानकारी शुरू कर दी है वही पिपरा लतीफ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा ने पंचायत के तमाम जाति एवं इस पंचायत में निवास करने वाले स्थानीय वासियों से अनुरोध किया है कि आप लोग सजग एवं जागरूक रहें आपके घर तक गणना कर्मी जातिगत गणना का कार्य मकान नंबरीकरण करना शुरू कर दिया है वही दूसरे चरण में आप लोगों से जातिगत जनगणना को लेकर जाति एवं आर्थिक जानकारी ली जाएंगी जिसे आप लोग सही सही जानकारी देकर इस ऐतिहासिक जातिगत गणना में सहभागिता निभाएंगे।

पिपरा लतीफ पंचायत के वार्ड संख्या 6 में आंगनवाड़ी सेविका कविता कुमारी एवं पंचायत के कृषि सलाहकार सर्वेश कुमार ने हर घर दस्तक देकर जातिगत गणना के कार्य मकान नंबरीकरण एवं नजरी नक्शा बनाते हुए दिखे वही स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की गणना कर्मी को सहयोग करते दिखे।

Related Articles

Back to top button