*लुटेरों ,शराब माफिया ,जमीन माफिया ,रंगदार ,वेश्या तथा हत्यारों के सामने: पुलिस प्रशासन नतमस्तक*

🔊 Listen This News   *लुटेरों ,शराब माफिया ,जमीन माफिया ,रंगदार ,वेश्या तथा हत्यारों के सामने: पुलिस प्रशासन नतमस्तक *समस्तीपुर(राजेश कुमार वर्मा)।समस्तीपुर जिले में कानून का राज नहीं है ऐसा लगता है की अपराध कर्मियों की राज कायम हो गया है। अपराधकर्मी पुलिस के मेल से चुन कर विपक्षी नेताओं की हत्या सिलसिलेवार ढ्ग से […]

Loading

 

*लुटेरों ,शराब माफिया ,जमीन माफिया ,रंगदार ,वेश्या तथा हत्यारों के सामने: पुलिस प्रशासन नतमस्तक

*समस्तीपुर(राजेश कुमार वर्मा)।समस्तीपुर जिले में कानून का राज नहीं है ऐसा लगता है की अपराध कर्मियों की राज कायम हो गया है। अपराधकर्मी पुलिस के मेल से चुन कर विपक्षी नेताओं की हत्या सिलसिलेवार ढ्ग से करवा रही है।*
*संपूर्ण जिला में अपहरणकर्ता , रंगदारी टैक्स वसूलने वाले ,शराब के अवैध कारोबार, जमीन माफिया देह व्यापार अवैध कारोबार करने वाले के माफियाओं ने समस्तीपुर के वर्तमान एसपी के पोस्टिंग के बाद से सक्रिय नजर आने लगे है ।इस क्रम में लगातार जिले में लूट, हत्या, अपहरण की घटना,भुमि कब्जा पुलिस संरक्षण में घट रही है, परंतु पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने बिल्ली की तरह के दुम हिलाते नजर आते हैं ।* *संपूर्ण जिला हत्या लूट रंगदारी एवं अन्य घटनाओं से तस्त्र है।तीसरे दिन भी कांग्रेस के नेता अरुण सिंह के हत्या से समस्तीपुर पुलिस प्रशासन की पोल तीसरी बार खुली। जहां अपराधी मस्त है वही जनता त्रस्त है और पुलिस प्रशासन मालामाल हो रहे हैं।*
*रिपोर्ट:समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा*

Loading