फर्जी प्रमाण पत्र पर आवेदन करने वाले 6 शिक्षक अभ्यर्थियों पर गिरी गाज प्राथमिकी दर्ज

फर्जी प्रमाण पत्र पर आवेदन करने वाले 6 शिक्षक अभ्यर्थियों पर गिरी गाज प्राथमिकी दर्ज

 

जेटी न्यूज/अम्बिका प्रसाद

कोटवा,(पुर्वी चंपारण ):प्रखंड शिक्षक पद के बहाली में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों पर प्रश्न ने शिकंजा कसना प्रारम्भ कर दिया है।इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 885 दिनांक 06-04-2022 के आदेश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी कोटवा ने गुरुवार को फर्जी प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने वाले 6 शिक्षक अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिन अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें तुरकौलिया के टिकैता निवासी दिनेश ठाकुर की पत्नी अर्चना कुमारी, कोटवा थाना क्षेत्र के रामजी टोला निवासी सुभाष चौधुर के पुत्र अमित कुमार , कोटवा गांव के शैलेन्द्र सिंह की पुत्री अमृता कुमारी, राजापुर मठिया की विनय कुमार यादव की पत्नी राखी कुमारी, कल्याणपुर थाना के बाकरपुर निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव की पत्नी स्मृति कुमारी, बरियारपुर मोतिहारी के इंद्रदेव राय के पुत्र अशोक कुमार शामिल है।इन आरोपियों के विरुद्ध कोटवा थाना में फर्जीवाड़ा कर 2019-20 के शिक्षक बहाली में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर आवेदन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि इन लोगों से नोटिस भेज कर जबाब मांगा गया था लेकिन कोई जबाब नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Related Articles

Back to top button