जिला अभियोजन कार्यालय के नए भवन के लिए जिलाधिकारी ने किया भूमि का स्थलीय निरीक्षण

जिला अभियोजन कार्यालय के नए भवन के लिए जिलाधिकारी ने किया भूमि का स्थलीय निरीक्षण

मधुबनी।जेटी न्यूज।

जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने जिला अभियोजन कार्यालय के नए भवन हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यालय से सटे भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बताते चलें कि जिला अभियोजन कार्यालय के नए भवन हेतु लगभग 13000 स्क्वायर फीट भूमि की आवश्यकता है। इस नए भवन के बन जाने से न्यायालय कार्य से आने वाले सरकारी गवाहों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। साथ ही साथ अभियोजन से जुड़े अधिकारी व अधिवक्ताओं को भी कार्यालय कक्ष उपलब्ध कराया जा सकता है।

कार्य सम्पादन में सुविधा के दृष्टिकोण से नए अभियोजन कार्यालय के भवन को इंटरनेट व अन्य समुचित सुवधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
मौके पर अश्वनी कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर, दिग्विजय सिंह जिला अभियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button