अब कोटा का शैक्षणिक योग्यता पश्चिम चम्पारण में।  ••••• सभी छात्र/छात्राओं का सपना होगा साकार।  ••••• एलेन्जा इंस्टीट्यूट बना जिले का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान।

जेटी न्यूज

रवीश कुमार मिश्रा 

बेतिया(कार्यालय):- पश्चिम चम्पारण जिले के छात्र-छात्राओं का अब हर सपना होगा साकार, क्ययोंकि जिले में अब खुल गया है, एलेन्जा इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड शिक्षा संस्थान। जहां पर बच्चों को कोटा की शैक्षणिक योग्यता अनुभवी शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। आई आई टी, जे इ इ, एन ई ई टी, एन टी, एस ई, प्री नरचर, v।।।, ।x, x, x।, x।।, एम बी बी एस, टारगेट, की तैयारियां करायी जातीं हैं। एलेन्जा इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड कोचिंग शिक्षण संस्थान में छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की भी व्यवस्था है। जहां पर अंग्रेजी के अनुभवी शिक्षक आर• के• पटेल जीव विज्ञान के हेड वनस्पति विज्ञान के अनुभवी योग्य शिक्षक डॉ रणधीर कपूर, जंतु विज्ञान की अनुभवी शिक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह, गणित के अनुभवी शिक्षक प्रियांक प्रतीक (आई आई टी मुंबई), रसायन शास्त्र के अनुभवी शिक्षक इंजीनियर विवेक कुमार (आई आई टी धनबाद), तथा ई• इफ्तखार अहमद (एन ई ई टी पटना), भौतिक के अनुभवी शिक्षक रोहित कुमार सिंह (आई आई टी बी एच यू बनारस) तथा फ्री नेचर हेड जयशंकर प्रसाद तथा उन यादव, अनुभवी तथा जॉब शिक्षको द्वारा सभी विषयों की तैयारियां कराई जा रही है। उपयुक्त सभी बातें एलेन्जा शिक्षण संस्थान प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक श्री कुंदन पाठक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया श्री पाठक ने यह भी बताया कि जिले के सभी छात्र छात्राओं का डॉक्टर तथा इंजीनियर बनने का सपना पूरा करेगा एलेन्जा इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड। अब हमारे जिले के बच्चों को डॉक्टर, तथा इंजिनीयर बनने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर उपस्थित सभी अनुुुभवी शिक्षकों ने अपनी-अपनी सहमति जतायी।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button