*4D कलर डॉपलर मशीन द्वारा अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी एक्स-रे डिजिटल एक्स-रे कराएं अपने केसरिया में*

 

*केसरिया में महाराजा अल्ट्रासाउंड वं एक्स-रे का हुआ शुभारंभ*

*जे०टी न्यूज़*

*केसरिया, पू०च०:-* नगर पंचायत में महामाया स्थान के समीप महाराजा अल्ट्रासाउंड का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के विधिवत किया गया. वही महाराजा अल्ट्रासाउंड के संचालक राजेश कुमार की माँ सरस्वती देवी व कांग्रेस नेत्री सुमित्रा कुमारी यादव ने संयुक्त रूप से फिता काट कर उद्घाटन किया. वहीं राजेश कुमार ने बताया कि महाराजा।अल्ट्रासाउंड में सभी प्रकार की सुविधा ग्राहकों के लिए मुहैया कराई जाएगी. और अब लोगों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिये केसरिया से बाहर नही जाना पड़ेगा।वहीं इस अवसर पर एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया.

Website Editor :- Neha Kumari

जहां सभी आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डा0 बीके राय ने अल्ट्रासाउंड के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि लैबटेक्नीशियन राजेश कुमार ने अपने अथक परिश्रम से केसरिया में पैथोलॉजी, एक्स-रे, डिजीटल एक्स-रे, के साथ साथ 4D कलर डॉपलर मशीन अल्ट्रासाउंड बैठाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। जो केसरिया सहित।आसपास के इलाके में नहीं था।इस मौके पर डॉ. राजन कुमार, डॉ. डॉली, डॉ. इस्तेयाक आलम, मुकेश कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, सीबू कुमार, पंकज कुमार दिवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

 

Related Articles

Back to top button