एडवा), पटना जिला कमिटी द्वारा कारगिल चौक पर प्रदर्शन
एडवा), पटना जिला कमिटी द्वारा कारगिल चौक पर प्रदर्शन

जे टी न्यूज, पटना: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, ( एडवा), पटना जिला कमिटी के आहवान पर आज _ पटना समेत पुरे राज्य भर में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घर पर बुलडोजर के खिलाफ, एंव मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार सभी भूमिहीनों को बास के लिए 5_5 डिसमिल जमीन ,महिला को रोजगार के लिए कम ब्याज दर पर लोन देने, माईक्रोफाईनेन्स कम्पनी के कर्ज माफी, बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ, सभी परिवार को राशन इत्यादि मांगों को लेकर गांधी मैदान कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को मांग पत्र सौपा गया।
जिसका नेतृत्व- एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, पटना जिला एडवा की अध्यक्ष सुनिता कुमारी, अमृता कुमारी, कौशल्या देवी, रेणू देवी, लखिया देवी, इत्यादि महिला ने नेत्री की।
सुनिता कुमारी की अध्यक्ष ता में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिहार में जब से न ई सरका बनी है गरीबों को को उजारा जा रहा है। भाजपा का सम्राट चौधरी गृह मंत्री बनते ही उतर प्रदेश सरकार के तर्ज़ पर बुलडोजर चला रहा है। वोट लेने के लिए नितीश सरकार महिलाओं को 10 हजार रुपये का प्रलोभन दिया। लेकिन वही महिला जिसके उपर माईक्रोफाईनेन्स कम्पनी के द्वारा कर्ज तले दबी है। उसका लोन माफी के लिए सरकार का कोई योजना नहीं है।
महिला हिंसा कि घटना बढी है अररिया में दिन दहाड़े महिला शिक्षिका की हत्या हो जाती है ये कैसा कानून का राज है सरकार और गृहमंत्री जबाब दे। एडवा तमाम सवालो के उपर राज्य व्यापी आंदोलन चलाऐगी।
