*आप हमें वोट दो, हम आपको नौकरी देंगे- तेजस्वी यादव*
*लोकतंत्र- संविधान बचाने का यह चुनाव है- मुकेश सहनी*
*आप हमें वोट दो, हम आपको नौकरी देंगे- तेजस्वी यादव*
*लोकतंत्र- संविधान बचाने का यह चुनाव है- मुकेश सहनी*
*मुझे वोट देकर विजयी बनाईए, आपके सुख- दुख में शामिल रहूंगा- संदीप सौरभ*
जे टी न्यूज़/गिरियक/नालंदा ::
नालंदा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी डा० संदीप सौरभ के पक्ष में रविवार को आदमपुर स्कूल मैदान गिरियक में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग लोकतंत्र, संविधान, भाईचारा बचाने आये हैं। बेरोजगारी मिटाने आये हैं। चिकित्सक ने हमें रेस्ट करने को कहा है लेकिन हमने साफ कह दिया है कि जब तक वे मोदीजी को बेड रेस्ट नहीं करा देते हैं तब तक वे रेस्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 230 सभा हमने किया है। 17 महीने में हमलोगों ने शिक्षक बहाली से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में बहाली किया। नीतीश चाचा तो अपने गृह जिला नालंदा तक का विकास कर नहीं सके। बताईए आप लोगों को क्या मिला है। उन्होंने कहा कि मोदीजी हमेशा झूठ बोलते हैं। भाइयों-बहनों कहने से काम नहीं चलेगा, उनके लिए काम भी करना पड़ेगा। आप लोग हमें वोट दीजिए, हमलोग नौकरी देंगे।
उन्होंने मतदाताओं से मजाकिया अंदाज में कहा मिजाज क्या है टना-टन, टना-टन, महिलाओं के खाते में 1 लाख रूपये आएगा खटा-खट, खटा-खट, युवाओं को नौकरी मिलेगा फटा-फट, फटा-फट, भाजपा का होगा सफा-चट, सफा-चट।
सभा को वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह संविधान का ही देन है कि गरीब मल्लाह का बेटा मुकेश सहनी आपके सामने खड़ा होकर भाषण दे रहा है। मोदीजी संविधान खत्म करना चाहते हैं। इससे हमारे सभी अधिकार खत्म हो जाएंगे। उन्होंने तीन तारा निशान पर वोट देकर इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी डा० संदीप सौरभ को विजयी बनाईए। वे नालंदा की आवाज को लोकसभा में उठाएंगे।
सभा को नालंदा लोकसभा के प्रत्याशी डा० संदीप सौरभ ने संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा के आप तमाम मतदाता हमें आशिर्वाद दें, हम आपके भरोसे पर खड़ा उतरेंगे। लोकसभा में नालंदा का आवाज बनेंगे। आपके सुख-दुख में शामिल रहेंगे। सभा को राजद के राज्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, टनटन खां, पूर्व विधायक पप्पू खां, भाकपा माले एमएलसी शशि यादव, माले विधायक अमरजीत कुशवाहा, विधायक सत्यदेव राम समेत राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी, आप आदि दलों के नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।