जिला पार्षद का मेहनत रंग लाया, भेलाही से रक्सौल, आदापुर घोडासहन कैनाल नहर रोड पथ बनकर हुआ तैयार

जिला पार्षद का मेहनत रंग लाया, भेलाही से रक्सौल, आदापुर घोडासहन कैनाल नहर रोड पथ बनकर हुआ तैयार

जेटी न्यूज
रक्सौल।पु.च
सुबह में घोडासहन कैनाल नहर रोड में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जोकियारी चौक से रक्सौल जानेवाली नहर रोड पथ में रक्सौल क्षेत्र सं-1 के जिला परिषद सदस्य इन्द्राशन कुमार उपस्थित होकर निर्माण कार्य करवाते हुए नजर आए।वे अधिकारीगण से सड़क मरम्मती कार्य से संबंधित बातचीत करके बोले कि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इस नहर रोड को रक्सौल मुख्यालय से जल्द जोड़ा जाएगा,जिससे रक्सौल प्रखंड के भेलाही,पुरान्दरा,लक्ष्मीपुर लुछुमनवा,पलानवा जगधर,परसौना तपसी, सिसवा,हरनाही,धनगढ़वा कौडिहार,हरदिया,पनटोका,जोकियारी,लौकरिया,नोनेयाडिह पंचायत व सभी प्रखंड वासियों को रक्सौल आने जाने मे कोई दिक्कत न हो।
ज्ञात हो कि रक्सौल क्षेत्र सं-1 के जिला परिषद सदस्य इन्द्रासन कुमार ने अपने जिला परिषदीय बैठक में रक्सौल नेपाल बोर्डर पर स्थित घोड़ासहन कैनाल नहर रोड जो कई दशकों से काफी जर्जर हो चुका था, जिसके कारण रक्सौल प्रखंड वासियों एवं अन्य प्रखंड के राहगीरों व व्यापारीयों को रक्सौल मुख्यालय आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। साथ ही रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के सभी मरीजो को एवं गर्भवती महिलाओं को भी रक्सौल अस्पताल आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या को देखते हुए इसके निराकरण हेतु रक्सौल क्षेत्र सं-1 के वर्तमान जिला परिषद सदस्य इन्द्रासन कुमार ने पूर्वी चम्पारण जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष,सम्मानित सदस्य जिला के सभी माननीय विधायकगण,डी•डी•सी और संबंधित अधिकारीगण के समक्ष इस इस रोड को बनवाने के लिए मुद्दा उठाये थे।

इस मामले को लेकर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन भी किया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि घोडासहन कैनाल नहर रोड जो भेलाही से रक्सौल आदापुर जानेवाली पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया। परन्तु पिछले महिने में ज्यादा बरसात होने के कारण थोड़ी बहुत निर्माण कार्य बाधित भी हुई थी। अभी मौसम ठीक होते ही फिर से निर्माण कार्य में तेजी लाया गया है। जो जोकियारी चौक तक बनकर तैयार हो गया है। इस बाबत जिला पार्षद इन्द्राशन कुमार ने सड़क को सही जल्द रक्सौल मुख्यालय तक दुरुस्त करा दिया जाएगा। इस जर्जर नहर रोड के बन जाने से रक्सौल प्रखंड सहित अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इस नेक कार्य के लिए क्षेत्र के लोग जिला पार्षद इन्द्राशन कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button