एफिकोर संस्था द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन LP

एफिकोर संस्था द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: एफिकोर संस्था द्वारा स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को घरेलू रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एफिकोर संस्था द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना समन्वयक श्री शिव शंकर कुमार ने की। प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


प्रशिक्षण के दौरान फैसिलिटेटर रवि कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को हार्पिक, सफेद फिनायल, कला फिनायल तथा हैंडवॉश बनाने की विधि का विस्तृत एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों ने इन उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता और उपयोग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से लाभ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान फील्ड इंप्लीमेंटर  आलोक कुमार, नजुबेन एवं अमरेश रंजन भी उपस्थित रहे। एफिकोर संस्था की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।
प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और प्रतिभागियों ने इसके लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button