दु:खद: नहीं रहे संत पाल शिक्षण संस्थानों के संस्थापक परमेश्वर प्रसाद नारायण सिंह, इलाके में शोक की लहर


कल्याणपुर/समस्तीपुर:
शिक्षा जगत के जाने- माने हस्ती सह सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर प्रसाद नारायण सिंह उर्फ लल्लू बाबू नहीं रहें. लंबी बीमारी के बाद गत रात पटना के निजी अस्पताल में उनकी निधन हो गई.

सोमवार को तड़के उनकी शव उनके निवास स्थान समस्तीपुर के कल्याणपुर के वीरसिंहपुर ड्योढ़ी पर आते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनकी निधन से शिक्षा जगत भी मर्माहित है.

निधन की खबर सुनकर उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया.

संत पाल सिनियर सेकेण्डरी स्कूल वीरसिंहपुर के प्रिंसिपल एस के पिल्लई, संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के प्रिंसिपल राउली द्विवेदी, संत पाल पब्लिक स्कूल सोनवर्षा चौक समस्तीपुर के डायरेक्टर कुमार धर्मेश, संत पाल ऐकेडमी विवेक- विहार समस्तीपुर के शिक्षिका सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, रिंकू कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पम्मी कुमारी, जयकृष्ण प्रसाद सिंह, शिशिर कुमार, भूषण कुमार, अम्बष्ट कुमार, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने उनकी निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है.

उनका अंतिम संस्कार वीरसिंहपुर ड्योढ़ी स्थित आवास के बगल के निजी जमीन में किया गया. दो पुत्रों में छोटे अविनाश कुमार अपने अग्रज संत पाल स्कूल बेगुसराय के प्रिंसिपल अमिताभ कुमार के साथ मुखाग्नि दी. मौके पर प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

विदित हो कि वे शिक्षा प्रेमी थे. संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज वीरसिंहपुर, संत पाल सिनियर सेकेण्डरी स्कूल वीरसिंहपुर, संत पाल एकेडमी विवेक- विहार समस्तीपुर, संत पाल पाब्लिक स्कूल सोनवर्षा चौक समस्तीपुर, संत पाल स्कूल बेगुसराय समेत कई अन्य शिक्षण संस्थानों के संस्थापक के साथ लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे.

संपादिकृत: ठाकुर वरुण कुमार

Related Articles

Back to top button