मधुबनी में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 25 पहुँची

जेटी न्यूज मधुबनी

जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं कोविड-19 वैक्सिनेशन की समीक्षा बैठक जिला सभागार में हुई। बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारी के बीच कोविड-19 को बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया। समाहर्ता ने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की भाँति कोविड-19 की फैलने की गति 5 गुणा ज्यादा अनुमान लगाया गया है। चिन्हित स्थल को माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में रखा गया है एवं जिला स्तर पर आँकड़ा 25 का है। और इसको लेकर पहले से ही काफी सावधानी बरतनी है, ताकि कोरोना को फैलने से रोक जा सके।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल से कोविड-19 वैक्सिनेशन 45 वर्ष से अधिक सभी आमजनों को होना है, वैसे व्यक्ति जिनका उम्र 01 जनवरी 2022 तक 45 वर्ष हो रहा है, उन्हें भी टीकाकरण किया जाना है। साथ ही समाहणालय कर्मी, जीविका कर्मी एवं नगर निकायों से वार्डवार प्रतिदिन 30-30 व्यक्तियों को टीका लगाना है। जिले में 7151 से ज्यादा शिक्षक है, जिनका उम्र 45 वर्ष से अधिक है एवं उनके परिवार को मिलाकर 15 हजार के करीब है, उन सभी को टीकाकरण किया जाना है। साथ ही सभी स्कूलों के बच्चे के माध्यम से यह जानकारी ली जाय की वैसे व्यक्ति जिनका उम्र 45 वर्ष से अधिक हो उसे टीकाकरण हुआ है अथवा नहीं।

60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनधारी को भी टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया तथा जिले में अतिरिक्त टीकाकरण केन्द्र वाट्सन हाई स्कूल, मधुबनी परिसर के खेल भवन में संचालित किया जाना है। बता दें कि टीकाकरण केन्द्र रविवार एवं अन्य सरकारी छुट्टी के दिन भी खुली रहेगी। केन्द्र प्रतिदिन प्रातः 09ः00 बजे से खुलेगी। प्रत्येक दिन एक केन्द्र पर 3 सौ व्यक्ति को टीका लगाया जाना है। इस दौरान उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, सभी वरीय उपसमाहर्ता, समाहरणालय, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण, समाहरणालय, डी.पी.एम. जीविका, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डी.एच.एस., एस.एम.सी. युनिसेफ, एस.एम.ओ. (WHO), डी.आर.यू. केयर इंडिया, जिला समन्वयक जपाईयों, जिला सामुदायिक उत्पे्ररक डी.एच.एस. सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button