दो पक्षों के विवाद में अधेर के आंख में घोपा हंसुआ जख्मी, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल…।

दो पक्षों के विवाद में अधेर के आंख में घोपा हंसुआ जख्मी, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में पानी पटाने के विवाद को लेकर गांव के एक पक्ष के कुछ लोगों ने एक अधेर व्यक्ति के आंख में हंसुआ घोंप दिया जिसमें वह जख्मी हो गया।

स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी, कल्याणपुर में भर्ती कराया। परंतु उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जख्मी व्यक्ति को पटना पीएमसीएच भेज दिया गया।

वहीं पीएचसी प्रभारी बी.के. ठाकुर ने बताया कि उक्त घायल की पहचान खजुरी गांव के निवासी स्वर्गीय मोदी लाल राय के 55 वर्षीय पुत्र केदार राय के रूप में की गई है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है कि मंगलवार को केदार राय अपने खेत में पानी पटा रहा था कि पानी पटाने के दौरान जब पानी दूसरे के खेत में बहने लगा तो दूसरे के खेत से मिट्टी काटकर बहाव को रोक दिया।

इसके बाद कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने केदार राय के घर पहुंच कर हंगामा किया। वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के द्वारा केदार राय के आंख में हंसुआ घोंप दिया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जख्मी का ईलाज पटना में चल रहा है। इस मामले में जख्मी के पुत्र पंकज कुमार के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमें गांव के ही 2 लोगों को नामजद आरोपित किया।

इस मामले में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने दोनों नामजद संतों राय ओर उपेंद्र राय को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button