देर रात सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का औचक निरीक्षण

समोतिहारी।पु0च0 :-

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का औचक निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों से हाल-चाल जाना। उन्होंने मरीज के परिजनों से भी इलाज की सुविधाओं के बारे में भी उनसे बातचीत की। उन्होंने मरीज के परिजनों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है यहां पर सभी आवश्यक दवाई एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता है। कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों द्वारा नियमित उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित पुरुष छात्रावास में बन रहे कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल तक सेंटर चालू हो जाना चाहिए। मरीजों को गर्म पानी के लिया इलेक्ट्रॉनिक केतली की ब्यवस्था किया जाय। 

सफाई कर्मी की दैनिक मजदूरी पर रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया ताकि सेंटर की सफाई सुचारू ढंग से चल सके।जिलाधिकारी ने शरन नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉलिंग के द्वारा भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है हॉस्पिटल मे पूरी तैयारी है, पर्याप्त मात्रा मे आवश्यक दावा है,। ऑक्सीजन की कमी नहीं है।जिलाधिकारी ने यहां भर्ती नगर निगम मोतिहारी के कार्यापालक पदाधिकारी श्री सुनील कुमार से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी ने कहा कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगे और काम पर लौट आएंगे।निरीक्षण के क्रम मे अपर समाहर्ता, एडीएम आपदा, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button