बैठक में उपस्थित नहीं होने पर दो अंगीभूत एवं पांच सम्बद्ध महाविद्यालयों से कारण पृच्छ

जे टी न्यूज़, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2023–27 के यूजी सेमेस्टर-V की इंटर्नशिप एवं शैक्षणिक विषयों से संबंधित मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार एवं संचालन कुलसचिव डॉ. घनश्याम रॉय ने की। बैठक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कुल सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्यों को उपस्थिति सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान यूजी सेमेस्टर-V के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप व्यवस्था, अकादमिक गतिविधियों तथा उनसे जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कुछ महाविद्यालयों द्वारा इंटर्नशिप के लिए कुशल युवा केंद्र, योग केंद्र, नर्सिंग होम, कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी प्रदान करने वाले निजी पंजीकृत संस्थान तथा विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इन संस्थानों में इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों की उपस्थिति की निगरानी जियो-टैग फोटो के माध्यम से की जाएगी, जिसमें छात्रों की एंट्री एवं एग्जिट का रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि छात्रों के कौशल विकास, अनुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी। हालांकि, कुछ महाविद्यालय बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। इनमें सम्बद्ध महाविद्यालय क्रमशः एसबीएन कॉलेज, गरहीरामपुर, एसएस कॉलेज, मेहुस, एसएई कॉलेज, जमुई, आरडीबी कॉलेज संग्रामपुर, आर. लाल कॉलेज लखीसराय एवं अंगीभूत महिला कॉलेज खगड़िया तथा केडीएस कॉलेज गोगरी शामिल हैं। अनुपस्थित रहने वाले सम्बद्ध और अंगीभूत महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है कि चौबीस घंटा के अंदर जबाव सुनिश्चित करें अन्यथा क्यों नहीं सम्बद्ध महाविद्यालयों की सम्बद्धता समाप्त कर दी जाए। अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो को चौबीस घंटा के अंदर जबाव सुनिश्चित करें अन्यथा निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों से विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने एवं आपसी समन्वय बनाए रखने की अपील की, ताकि सत्र 2023–27 के यूजी सेमेस्टर- V के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप एवं शैक्षणिक कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सकें। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. महेश्वर मिश्रा, आई/सी लीगल प्रोफेसर गिरीश चंद्र पांडेय, उप-कुलसचिव-2 डॉ. अंशु कुमार रॉय सहित कुलपति और कुलसचिव कार्यालय के सहायक क्रमशः तनमय, रवि रंजन, रूची वर्मा, शुभम कुमार,अवधेश आदि उपस्थित थे।


