नालंदा कॉलेज के 7 छात्रों का गुजरात की एलिवस लाइफ साइंस में आकर्षक पैकेज पर चयन

नालंदा कॉलेज के 7 छात्रों का गुजरात की एलिवस लाइफ साइंस में आकर्षक पैकेज पर चयन

टी न्यूज, बिहारशरीफ: नालंदा कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में केमिस्ट्री विभाग के पीजी फाइनल ईयर के 7 छात्र–छात्राओं का गुजरात स्थित प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कंपनी एलिवस लाइफ साइंस में चयन हुआ। एलिवस लाइफ साइंस फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम है, जिसे पहले ग्लेनमार्क के नाम से जाना जाता था।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि नालंदा कॉलेज का निरंतर प्रयास है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध कराए जाएँ। इंडस्ट्री से सीधा जुड़ाव छात्रों के आत्मविश्वास, कौशल और करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों, छात्रों और प्लेसमेंट सेल की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।

प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा के सफल मार्गदर्शन में आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य केमिस्ट्री विभाग के छात्रों को उद्योग-जगत से जोड़ना था। प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर अनिरबन चटर्जी ने बताया कि इस प्रकार के कैंपस प्लेसमेंट का मुख्य लक्ष्य छात्रों और इंडस्ट्री के बीच की दूरी को कम करना तथा छात्रों को व्यावहारिक और पेशेवर अवसर उपलब्ध कराना है।

एमबीए कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया में डॉ. आर. आर. झा, डॉ. विजय कुमार, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं आशुतोष भारती का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान आयोजित क्विज़ एवं पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए

उल्लेखनीय है कि एलिवस लाइफ साइंस कंपनी तीसरी बार नालंदा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आई है, जो कॉलेज की अकादमिक गुणवत्ता और छात्रों की प्रतिभा में उद्योग के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button