छात्राओं को सशक्त करने को ले सिखाए गए मार्शल आर्ट के दांव-पेंच

गांधी उच्च विद्यालय अरजपुर, चौसा में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन

छात्राओं को सशक्त करने को ले सिखाए गए मार्शल आर्ट के दांव-पेंच
गांधी उच्च विद्यालय अरजपुर, चौसा में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन

जे टी न्यूज, अंसार आलम, चौसा, मधेपुरा : चौसा प्रखंड स्थित गांधी उच्च विद्यालय अरजपुर, चौसा में बुधवार को छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत मार्शल आर्ट के गुर सिखाए जा रहे हैं। यह पहल छात्राओं को सशक्त बनाने और उनमें आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से की गई है। प्रशिक्षक शंकर कुमार के निर्देशन में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें छात्राएं अप्रत्याशित हमलों से बचने के लिए मार्शल आर्ट के विभिन्न दांव-पेंच और पंच सीख रही हैं।

इस प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ने की उम्मीद है।प्रशिक्षक ने छात्राओं को बताया कि राह चलते संभावित खतरों को देखकर घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनका सामना करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान अचानक हुए हमले की स्थिति में अपनाए जाने वाले पैंतरे की जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लालबिहारी यादव, शिक्षक कमलेश कुमार, महेश कुमार, प्रणव कुमार, परमानंद कुमार, रवि कुमार, अनुज कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, जफर अहमद, राघव कुमार दास, सुधांशु शेखर, राजेंद्र कुमार, तपन राय, देवराम कुमार, शिक्षिका रचना कुमारी और सुषमा कुमारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button