राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर पेंशनधारियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
बुजुर्गों को अंग वस्त्र पुष्माला से किया सम्मानित
राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर पेंशनधारियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
बुजुर्गों को अंग वस्त्र पुष्माला से किया सम्मानित

जे टी न्यूज, खगड़िया: स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों को पेंशन चालू करें सरकार, अन्यथा देश व जनहित में एमएलए एमपी मंत्री पेंशन लेना बंद करें – किरण देव यादव पेंशन बचाओ, सम्मान बचाओ, मानवता बचाओ, देश बचाओ नारों के साथ सामाजिक संगठन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर सभी पेंशनधारी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिया है।
श्री यादव ने सरकार से स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, कर्मचारी, कलाकार कवि साहित्यकार पत्रकार समाजसेवी को पेंशन चालू करने की मांग सरकार से किया है। अन्यथा एमएलए एमपी मंत्री भी देश एवं जनहित में पेंशन लेना बंद करें।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर जितनी बार एमएलए एमपी मंत्री बनते हैं उतनी बार पेंशन वेतन भत्ता आदि अन्य सुविधा लेते हैं। किंतु स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को वेतन पेंशन नसीब नहीं है। सरकार दोहरी नीति अपनाती है। वहीं कमरतोड़ महंगाई के बावजूद वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन मात्र 1100 रुपए मासिक ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित होती है। वहीं कर्मचारियों का पेंशन बंद कर दी गई लेकिन खुद सरकार अधिकतम पेंशन लेती है। देश में दो प्रकार का नियम कानून सुविधा चल रही है जो देश को बांटने को पर्याप्त है। दोहरी मापदंड दुर्भाग्यपूर्ण है। आज अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बनाया जा रहा है। आर्थिक विषमता काफी बढ़ गई है। पेंशन बुढ़ापे का एक सम्मान है जिस पर सबको अधिकार मिलना चाहिए

इस अवसर पर पांच बुजुर्ग पेंशनधारी को अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। जिले के हजारों वृद्धा विधवा दिव्यांग लंबित पेंशन भुगतान के इंतजार में हैं। अधिकतर बुजुर्ग आंख का ऑपरेशन कराने की जरूरत महसूस कर रहे हैं। बुजुर्गों को मिल रही पेंशन पोते को बिस्कुट चॉकलेट तो दूर अपने लिए दवा खुराक वस्त्र नसीब नहीं हो पाती, ठंड में कंबल वितरण का बाट जोह रहे हैं।
उक्त अवसर पर मधुबाला गुड्डू ठाकुर सोनू कुमार उमेश ठाकुर प्रवीण कुमार गायत्री देवी आदि ने भाग लिया।


