पूर्व विधायक ने डूबते व उगते सूर्य को अघर्य देने के साथ किया व्रत सम्पन्न

जे टी न्यूज़

मानसी/खगड़िया : नहाय-खाय से प्रारम्भ लोक आस्था का छठ महापर्व अस्त और उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सोमवार को चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ सम्पन्न।जिले के अन्य व्रतियो की भांति खगड़िया सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने भी श्रद्धा और समर्पण के साथ उपासना पद्धति को निभाते हुए सूर्योपासना व्रत अस्ताचल और उदयमान होते सूर्य को अर्घ्य दिया तथा भगवान भास्कर से परिवार व क्षेत्र के आमजनों के समस्या दूर कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।

पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि सादगी,पवित्रता और लोकपक्ष ही छठ पूजा का सबसे बड़ा पक्ष रहा है।यही एक व्रत- पूजा है जिसमें दूर दूर तक अंधविश्वास की झलक दिखाई नहीं देती है।इस व्रत में भगवान भास्कर की पूजा- अर्चना से लोगों का हर मनोरथ पूर्ण होता है।वहीं युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव प्रतियों के डलिया में जलार्पण और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे।

Related Articles

Back to top button