छात्रों ने मनाया एस एफ आई का स्थापना दिवस

छात्रों ने मनाया एस एफ आई का स्थापना दिवस

जेटी न्यूज/मधुबनी


आज भारत का छात्र फेडरेशन एस एफ आई का 53 वा स्थापना दिवस जिला कार्यालय चकदह मे मिठाई बाट कर मनाया गया। एस एफ आई जिला मंत्री प्रभात कुमार ने संगठन के संघर्ष पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा की छात्र संगठन एस एफ आई की स्थापना 30 दिसंबर 1970 को केरल के त्रिवंतपुरम मे आखिल भारतीय सम्मेलन बुलाकर देश में छात्र आन्दोलन को नई दिशा देने के लिए एस एफ आई की स्थापना की गई। स्थापना के साथ ही छात्रो के मांगो को लेकर शुरुआत से ही संगठन संघर्ष शील रही ।1970 मे छात्रो की मांगो को संघर्ष की दिशा देते हुए संगठन ने हरियाणा मे कम टिकट पर पास उपलब्ध कराने को लेकर एक सफल संघर्ष चलाया और जीत हासिल की । मधुबनी जिला में भी एस एस आई का एक लम्बा इतिहास रहा है और आगे भी छात्रों के विभिन्न मांगो को लेकर संघर्ष करेगा। कार्यक्रम मे उपस्थित सरोज प्रसाद, अरविंद यादव, पंकज कुमार, रमेश यादव, नागेन्द्र यादव, सुरेश यादव, सहीत अन्य साथियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button