अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर विशाल प्रतिरोध मार्च एवं प्रदर्शन का आयोजन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर विशाल प्रतिरोध मार्च एवं प्रदर्शन का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार समस्तीपुर ज़िला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को निरस्त करने हेतु लाए गए विधेयक तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम योजना से हटाने के कथित षड्यंत्र के विरुद्ध एक विशाल प्रतिरोध मार्च एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रतिरोध मार्च ज़िला कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुँचा, जहाँ यह एक सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को समाप्त करने का प्रयास देश के गरीब, मज़दूर और ग्रामीण जनता के हितों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के नाम को योजना से हटाने का प्रयास न केवल राष्ट्रपिता का अपमान है, बल्कि गांधी जी के विचारों और मूल्यों को मिटाने की साज़िश भी है,

 

जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा को कमजोर करने या समाप्त करने का प्रयास जारी रखा, तो कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आंदोलन को और तेज़ करेगी। प्रदर्शन की समाप्ति के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक स्मारपत्र ज़िला अधिकारी के माध्यम से समर्पित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार से उक्त विधेयक को वापस लेने एवं मनरेगा योजना को यथावत रखने की मांग की गई। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, कामेश्वर पासवान, देविता कुमारी गुप्ता, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, शशि भूषण राय, उपेंद्र नाथ तिवारी, राम विलास राय, प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र कुंवर, शंभु प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, विश्वनाथ महतो, समौली झा, अजीत कुमार सिंह, कपिलेश्वर कुंवर, उमा शंकर पासवान, दिनेश ठाकुर, एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, मोईन रज़ा, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, अनिल कुमार कुशवाहा, शिव राम ठाकुर, भगवान लाल पासवान, अजय कुमार, वीरेंद्र राय, कुमार गौरव, सोहैल सिद्दीक़ी, सुशील कुमार राय, फूलेश्वर महतो, अमरजीत कुमार, श्याम सुंदर महतो, विजय कुमार शर्मा, कैलाश नाथ सिंह, कैलाश कुमार ठाकुर, राजेश कुमार गिरी, गोपाल प्रसाद, राज वीरेंद्र यादव, सुमित्रा देवी, मो० एहसान, उमा कांत राउत, उत्तम राय, अखिलेश ठाकुर, संतोष कुमार, अरुण कुमार, चंद्रेश्वर साहनी, अशोक कुमार, असगर अंसारी, इरफ़ान अंसारी, अमित कुमार दास, विकाश कुमार, लक्ष्मण सदा, अजीत कुमार, शाहनवाज हुसैन, उदय कांत चौधरी, शिवम कुमार, विशाल कुमार, बैधनाथ, राजेंद्र राय, मो० अरमान, यशपाल कुमार सिंह, मो० मुमताज़, मो० शमीम राजा आदि लोग मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button