*समस्तीपुर के सरायरंजन थाना में निगरानी टीम ने जमादार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा*

*समस्तीपुर के सरायरंजन थाना में निगरानी टीम ने जमादार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा*

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना में निगरानी की टीम ने जमादार को घूस लेते हुए फिल्मी स्टाइलिंग में रंगे हाथों हिरासत में लिया । बताया जाता है कि निगरानी की टीम सोमवार को अहले सुबह अपनी वाहन पर बराती का स्टीकर लगाकर पहुंची थी । जहाँ सरायरंजन थाना में पदस्थापित जमादार उमेश सिंह को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी मामले में सरायरंजन थाना के द्वारा एक स्कार्पियो को पकड़ा था । जिसे छोड़ने के एवज में सरायरंजन थाना में पदस्थापित जमादार उमेश सिंह ने 30 हजार रुपये की मांग रखी थी ।

जिसको लेकर स्कार्पियो के संचालक ने निगरानी टीम को सूचना दी । जिसके बाद निगरानी टीम के प्लान के अनुसार सूचक ने सोमवार की सुबह सरायरंजन थाना पहुंचकर जमादार उमेश सिंह को रिश्वत की राशि देकर गिनाने लगा तभी निगरानी की टीम प्लान के अनुसार अपने वाहन पर बराती का स्टीकर लगाकर गाड़ी को थाना परिसर में घुसाकर जमादार को रिश्वत की रकम के साथ हिरासत में ले लिया । जिसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गई ।

Related Articles

Back to top button