कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कुलाधिपति कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के‌ आधार पर लाॅक डाउन अवधि में विश्वविद्यालय सहित सभी महाविद्यालयों में संपादित किये जा रहे हैं आवश्यक कार्य…।

जेटी न्यूज-कार्यालय।

दरभंगा::- कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार , राष्ट्रीय मार्गदर्शिका, शिक्षा विभाग बिहार सरकार , कुलाधिपति कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के‌ आधार पर लाॅक डाउन अवधि में विश्वविद्यालय सहित सभी महाविद्यालयों में आवश्यक कार्य संपादित किये जा रहे हैं।

कार्य सम्पादित करने में फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित, मास्क, सेनीटाईजर एवं अन्य मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिस बैठक में अधिकतम पांच-छः लोगों की आवश्यकता होती है उसे इन मानकों के अनुरूप संचालित किया ‌जाता है तथा जहां इससे अधिक संख्या होती है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक आयोजित कर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं।

छात्रों के लिए आनलाईन पाठ्य सामग्री अपलोड हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में चारों जिलों के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दो दो जिलों में बांटकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की गई है ।

सभी लम्बित परीक्षाओं, डिग्री -1 में नामांकन, बी-एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आदि के लिये अंतरिम कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये‌ जा रहे हैं, ताकि लाॅक डाउन समाप्ति के उपरांत तुरंत इन कार्यों को संचालित किया जा सके।

विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में रह रहे कर्मचारियों से एकान्तरिक व्यवस्था के तहत आवश्यक कार्य निपटाये जा रहे हैं। महापुरुषों के जन्म दिन पर भी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

हाल ही में विश्वविद्यालय में दिनांक 14-04-2020 को बाबा‌ साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं कुंवर सिंह महाविद्यालय दरभंगा में दिनांक 23-04-2020 को बाबू कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया गया जिनमें राष्ट्रीय एवं राजकीय मार्गदर्शन का शत-प्रतिशत पालन किया गया।

सभी महाविद्यालयों के ‌प्रधानाचार्यों को पूर्व में भी सूचित किया जा चुका है कि लाकडाउन की अवधि में राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रसाशनिक मार्गदर्शिका का पालन करते हुए कार्यालय का कार्य करें। किसी भी महापुरुषों की जयंती अथवा कार्यक्रम को करने से पूर्व विश्वविद्यालय से अनुमति प्राप्त कर लें तथा सेनेटाइजर, मास्क, हैंडवाश, एकान्तरिक व्यवस्था से उपस्थिति एवं फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें।

विश्वविद्यालय के‌ मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रवेश से पूर्व हैंडवाश की‌ व्यवस्था की‌ गई है। कार्यरत सभी स्वीपरों, सुरक्षाकर्मियों, एवं आवश्यक कार्यों में लगे कुछ चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को विश्वविद्यालय द्वारा मास्क उपलब्ध कराया गया है। सभी गेटों‌, कार्यालयों को सैनीटाईज किया जाता है। महाविद्यालयों से भी ‌ऐसी व्यवस्था की अपेक्षा की जाती है।

इस आशय की संपूर्ण जानकारी रतन कुमार चौधरी (डीडब्ल्यूएस) ने दी है।

Related Articles

Back to top button