औपचारिकता बन कर रह गई पूर्व सांसद की जयंती, नहीं पहुंची केसरिया विधायक

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- उत्तर बिहार कम्युनिस्ट पार्टी के कद्दावर नेता व मोतिहारी के पूर्व सांसद स्व.कमला मिश्र मधुकर की 95 वीं जयंती रविवार को थी। पूर्व सांसद के पैतृक गांव कल्याणपुर प्रखंड के मदन सिरसिया में जयंती की सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई। हालांकि मदन सिरसिया गांव में पूर्व सांसद की आदमकद प्रतिमा स्थापित है। जिसका अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। जयंती के अवसर पर आज कुछेक ग्रामीणों ने पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण जरूर किया। लेकिन, यहां किसी भव्य समारोह का आयोजन आज के मौके पर नहीं हुआ। क्योंकि पूर्व सांसद की सुपुत्री व केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा अपने सबसे महान देवता रहे अपने पिता के 95 वीं जयंती के अवसर पर वहां जाना जरूरी नहीं समझा और हर बार की तरह इस बार भी जयंती के मौके पर अनुपस्थित रहीं। अपने पिता पूर्व सांसद स्वर्गीय कमला मिश्र मधुकर की जयंती के मौके पर विधायक के अनुपस्थित रहने पर क्षेत्र के लोगों ने क्षोभ व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान स्व.पूर्व सांसद के नाम की दुहाई देकर वोट मांगने वाली विधायक को अपने पिता के प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह आयोजित करने के लिए समय नहीं है तो उनसे विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है!

डीएन कुशवाहा

Related Articles

Back to top button