*एडवा का 14वा बिहार राज्य सम्मेलन दलसिंहसराय में प्रारंभ*
*एडवा का 14वा बिहार राज्य सम्मेलन दलसिंहसराय में प्रारंभ*

दलसिंहसराय।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 14वा दो दिवसीय बिहार राज्य सम्मेलन दलसिंहसराय में प्रारंभ हुआ।सम्मलेन के खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय महासचिव मरियम धवले ने कहा कि आज देश गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा है।आज न हमारा संविधान सुरक्षित है, न महिलायें सुरक्षित है और न दलित , आदिवासी सुरक्षित हैं।इतना ही नहीं देश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं।आज हमें देश को आर एस एस,बजरंग दल जैसे सांप्रदायिक शक्तियों के हाथ से निकालना है।इसके लिए बिहार में जनवादी महिला समिति को मजबूत बनाना होगा।

सभा की अध्यक्षता नीलम देवी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष पी श्रीमती, पुर्व सांसद तथा एडवा की प्रख्यात नेत्री सुभाषिनी अली सहगल,रामपरी, स्वागत समिति के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया ।उन्होंने बिहार में भाजपा नीतीश सरकार को जनविरोधी और महिला विरोधी बतलाते हुए बुलडोजर राज के विरुद्ध सड़क पर उतरने का आह्वान किया। सम्मेलन दो दिन चलेगा।जिसमें आगे की संघर्ष की नीति निर्धारित की जाएगी।



