माकपा नेता को दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड पर विशेष अतिथि के रूप में किया गया नामित
माकपा नेता को दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड पर विशेष अतिथि के रूप में किया गया नामित

जेटी न्यूज,मधुबनी : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) जिला कमिटि सदस्य व प्रखंड कलुआही पंचायत लोहा के मुखिया राजेश कुमार मिश्र एवं उनके पत्नी कंचना मिश्रा को 26 जनवरी 26 को गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नामित किया गया है ,यह पत्र जिला पंचायत राज पदाधिकारी मधुबनी द्वारा जिला से निर्वाचित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों मुखिया को नामित किया गया है।पत्र निर्गत होते हुए बधाईयां मिलने लगा है माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद सुखद क्षण है जिला से एक मात्र मुखिया राजेश कुमार मिश्र जो माकपा के जिला कमिटि सदस्य हैं और कलुआही के प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं उनको गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनाये Inst पर माकपा पार्टी के तरफ़ से शुभकामनाएं है,

उन्होंने कहा कि सदैव निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए पंचायत को विकास की मुख्य धारा में अग्रणी रखे, बधाई देने वाले में रामजी यादव, नरेश कुमार यादव, दिलीप झा,गनपति झा, सत्यनारायण यादव, शशिभूषण प्रसाद, बाबूलाल महतो, विजय नाथ मिश्र,सोनधारी यादव, प्रेमकांत दास, उमेश राय, अशोक कुमार यादव, उमेश घोष, रामनारायण यादव, राना प्रताप सिंह, शशिशेखर सलहैता, बिन्दु यादव, विजय पासवान,सोमित्रा देवी, सुनिल मिश्र, राजीव सिंह,अंजु देवी, बबिता राय एवं अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दी।


