सिमरी पंचायत सेवक गंगा प्रसाद राय ने अमित कुमार कर्ण के द्वारा जबरन चालीस हजार रुपये छिन लेने के मामले में दर्ज कराई प्राथमिकी आरोपी के खिलाप पहले भी एक मुखिया पति पर गोली चलाने का दर्ज है प्राथमिकी

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत के पंचायत सेवक गंगा प्रसाद राय से जबरन चेक की मांग को लेकर सिमरी के ही अमित कुमार कर्ण सहित चार लोगों ने मारपीट की।साथ ही उनके पास रखे सरकारी कागजात को फाड़ दिया तथा उनके बाइक की डिक्की में रखे चालीस हजार नगद रुपए भी छीन लिया।इस संदर्भ में पंचायत सेवक गंगा प्रसाद राय के द्वारा बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पंचायत सेवक श्री प्रसाद के द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन में कहा गया है कि विगत 4 जनवरी को वार्षिक कार्य योजना के समेकन हेतु मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यो को पंचायत भवन सिमरी में बुलाया गया था।कार्य के निष्पादन पश्चात आवश्यक कार्य को लेकर प्रखंड की ओर रवाना हुए।सिमरी से सलेमपुर के रास्ते मे कुछ ही दूरी पर पीछे से अमित कुमार कर्ण ,अमन कुमार ,अचल कुमार एवं छोटू मंडल सभी कोई घातक हथियार से लैश स्कार्पियो गाड़ी से आए और आगे से घेर भद्दी भद्दी गाली देने लगे।अमित के द्वारा चेक की मांग की गई।पंचायत सेवक श्री प्रसाद के द्वारा योजना का प्रशासनिक स्वीकृति एवं अभिलेख खोले जाने के बाद चेक देने की बात कही जाने पर सभी कोई मारपीट करने लगे।सरकारी कागज़ात को फाड़ दिया तथा गाड़ी की डिक्की में रखे पैसे भी ले लिए।इसके साथ ही सभी लोगो ने जान से मारदेने की धमकी भी दी।फिर पकड़ कर पंचायत भवन सिमरी लाया।जंहा पंचायत के मुखिया एवं अन्य लोगो के बीच बचाव की गई।पंचायत सेवक गंगा प्रसाद राय ने अपने आवेदन में यह भी कहा है की अमित अपराधी छवि के लोग है ।जिनके द्वारा विगत वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत जफरा के मुखिया पति को गोली मार जख्मी कर दिया गया था।उन्होंने उचित करवाई किए जाने की मांग प्रशासन से की है ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button