पछुआ हवा के साथ प्रखंड में है ठंड का कहर

पछुआ हवा के साथ प्रखंड में है ठंड का कहर


जे टी न्यूज़, मधुबनी : लदनियां प्रखंड में कई दिनों से पछुआ हवा के साथ ठंड का कहर है। ठंड में हुई बढ़ोत्तरी के कारण बच्चों व पशुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ा है। दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता में कमी आई है। बूढ़े, बच्चे व पशुओं की परेशानी बढ़ी हुई है। इसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता देख लोग एहतियात बरतने लगे है। लोग गर्म कपड़े व गरम पानी को उपयोग में लाने लगे हैं। किसानों के अनुसार गेहूं के आच्छादन व पटवन प्रभावित हो रहे हैं। लोग लेट से बधार की तरफ निकलते हैं और सवेरे घर लौट आते है। लोगों की शिकायत है कि कंपकंपाती ठंड के बीच भी अलाव का समुचित प्रबंध प्रशासन की ओर से नहीं हो सका है। लोग अपनी ओर से चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था में जुटे हैं। पूछे जाने पर सीओ कुमार राजीव रंजन ने बताया कि थाना व होस्पिटल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर शाम में अलाव की व्यवस्था लगातार की जा रही है।

Related Articles

Back to top button