एचआईएमसी द्वारा पिपरा पंचायत भवन में मनाया गया सुशासन दिवस
एचआईएमसी द्वारा पिपरा पंचायत भवन में मनाया गया सुशासन दिवस

जे टी न्यूज, खगड़िया: ममता एचआईएमसी प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत पिपरा के पंचायत भवन में सुशासन दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुखिया रीना देवी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार, सिंह अप मुखिया प्रतिनिधि अजय शाह, जिला कोर्डिनेटर विवेक कुमार सिंह, प्रथम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहन कुमार , चौथम ब्लॉक कोर्डिनेटर अरविंद कुमार, पिपरा पंचायत ओआरडब्लू प्रियंका कुमारी, निरपुर पंचायत के मुस्कान कुमारी , तेलौछ पंचायत सोनू कुमार , धुतौली पंचायत के पांडव कुमार , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बलराम तांती, रामचंद्र पासवान, रमन कुमार , वार्ड सदस्य मंजू देवी , गायत्री देवी , सेविका गौरी देवी , प्रियंका कुमारी , रेनू कुमारी, वैष्णवी कुमारी ,कविता देवी , आशा रानी कुमारी, सुचित्रा कुमारी ,बेबी कुमारी सहित दर्जनों वार्ड सदस्य, सेविका ,आशा व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रीना देवी ने व संचालन पाण्डव कुमार ने किया।

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर विवेक कुमार सिंहा ने स्वास्थ, पोषण व स्वच्छ्ता के बारे में विस्तृत से चर्चा करते हुए बीएचएसएनसी के बारे में बताया गया की इस समिति का गठन कर गांव में स्वास्थ व पोषण के क्षेत्र में सुधार करना है ।
ब्लॉक कोर्डिनेटर मोहन कुमार ने ग्रामीण स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति के बारे में चर्चा करते हुए स्वास्थ व पोषण के बारे में बताया गया।




