भारत-नेपाल बॉर्डर पर एस एस बी ने किया 189 लीटर नेपाली शराब जब्द

घना कोहरा के कारण तस्कर हुआ फरार

भारत-नेपाल बॉर्डर पर एस एस बी ने किया 189 लीटर नेपाली शराब जब्द

घना कोहरा के कारण तस्कर हुआ फरार

जे टी न्यूज, सुपौल : एस.एस. बी.45 वीं वाहिनी की सीमा चौकी सिमरीघाट ने नाका ड्यूटी के दौड़ान 189 लीटर नेपाली शराब की जब्द किया। जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 221 से 3 किलोमीटर भारत की तरफ़ स्पर संख्या 2270 के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि उपरांत एसएसबी सीमा चौकी सिमरीघाट के कार्मिको का विशेष नाका दल गठित किया गया। चिन्हित स्थान पर पहुँच कर नाका दल छिप कर बैठ गया। कुछ समय बीत जाने के बाद नाका दल ने देखा की सूचना से मेल खाते हुए कुछ व्यक्ति सिर पर सामान लाद कर भारत की तरफ़ आ रहे हैं। नाका दल ने चेतावनी देते हुए उन्हें रुकने के लिए बोला लेकिन अंधेरे एवं घने कोहरे का लाभ उठा कर तस्कर भाग निकले।
विधि अनुसार बरामद हुए समान की तलाशी ली गई जिसके अंदर से 630 बोतल कुल 189 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई। नाका दल द्वारा पकड़ी गई शराब को थाना-भपटियाही,सुपौल को सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button