108वें भारतीय आर्थिक संघ सम्मेलन में डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बिहार के ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर शोध पत्र प्रस्तुत किया

108वें भारतीय आर्थिक संघ
सम्मेलन में डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बिहार के ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर शोध पत्र प्रस्तुत किया

जे टी न्यूज, चेन्नई:
भारतीय आर्थिक संघ के 108वें वार्षिक सम्मेलन में वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर (बिहार) के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक (सीनियर स्केल) डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
डॉ. गुप्ता का शोध पत्र में बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजिटल कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सेवाओं की भूमिका का विश्लेषण किया गया।
अपने प्रस्तुतीकरण में डॉ. गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण अवसंरचना और सेवाओं का विकास ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था के रूपांतरण और गरीबी उन्मूलन का आधार है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि बेहतर सड़क, बिजली, इंटरनेट और स्वास्थ्य सेवाओं से न केवल कृषि उत्पादकता बढ़ती है, बल्कि ग्रामीण रोजगार और उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलता है।
डॉ. गुप्ता ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष प्रस्तुत किया कि बिहार जैसे राज्यों में यदि ग्रामीण अवसंरचना को मजबूत किया जाए, तो यह राज्य को विकसित भारत @2047 के संकल्प को पूरा करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
सम्मेलन में देश-विदेश से आए अर्थशास्त्रियों और शोधकर्ताओं की उपस्थिति में इस शोध पत्र पर गंभीर अकादमिक चर्चा हुई और इसे व्यापक सराहना मिली।
डॉ. गुप्ता की यह उपलब्धि वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई ऊँचाई देती है।

Related Articles

Back to top button