भागलपुर:इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार तक पूरा करने का निर्देश:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
भागलपुर:इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार तक पूरा करने का निर्देश:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
*जेटीन्यूज़, संजीव मिश्रा,भागलपुर*
भागलपुर जिले अंतर्गत चार केंद्रों पर इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। समय पर विद्यार्थियों को रिजल्ट देना बोर्ड के लिए चुनौती बन गया है। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 14 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि जिले के छह केंद्रों पर करीब ढ़ाई लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 26 फरवरी से चल रहा है। मारवाड़ी पाठशाला मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डॉ. आरएस राय ने दावा किया है कि 14 मार्च तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे केंद्र पर 58 हजार कॉपियों का मूल्यांकल होना है, जो अंतिम चरण में है। वहीं राजकीय बालिका इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डॉ. एसके झा की माने तो यहां 120 में से मात्र 30 शिक्षक मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। हिंदी एवं अंग्रेजी के शिक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन में काफी परेशानी हो रही है।
जिला स्कूल और क्राइस्ट चर्च मूल्यांकन केंद्र की भी कमोबेश यही स्थिति है। बरहाल अब देखना है कि शनिवार तक कॉपी मूल्यांकन का कार्य पूरा हो पाता है,वो तो शनिवार को तय हो जाएगा ।