ऐसा कब तक

ऐसा कब तक

जे टी न्यूज
शान हमारा है
सत्ता हमारी
नेता हमारा
सरकार की हमारी है
लड़ते झगड़ती भी हम ही हैं
चुनावी एजेंडा में हम ही हैं
चुनाव भी हम लड़ते हैं
एकता और बंधुत्व का भी पाठ हम पढ़ते और पढ़ते हैं
परोपकार और सज्जनता हमारी नीति
पूरी धरती हमारे कुटुंब है
आखिर 12345 की गिनती
हाँ! हत्या की
कब तक चलती रहेगी
चुप रहेंगे कब तक
हम भारतीय भारतीयों के लिए।

Related Articles

Back to top button