आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों में महिला से पर्स की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों में महिला से पर्स की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

जे टी न्यूज (समस्तीपुर) ।आरपीएफ ने एक टीम गठित कर ट्रेनों में महिला से पर्स की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन में आये दिन चोरी की घटना की शिकायत मिलने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया।
गठित टीम सादे लिबास में रेलवे स्टेशन व यार्ड एरिया में यात्री के सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ गुप्त आपराधिक गतिविधि की निगरानी कर रही थी। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि कुछ अपराधी महिला यात्रियों का पर्स छीन कर चलती ट्रेन से कुद कर भाग गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये टीम ने भोला टाकिज गुमटी के पास व मजार के पीछे से महिलाओं के पर्स के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से महिलाओं के पर्स के अलावा नकदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड के अलावा मोबाइल, घड़ी व धारदार चाकू आदि भी बरामद किया गया।पकड़े गये अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम चौक निवासी सूरज कुमार, वारिसनगर थाना क्षेत्र का पुरनाही निवासी राजा बाबू और उजियारपुर थाना क्षेत्र का नाजिरपुर निवासी श्रवण कुमार शामिल है। ज्ञात हो पकड़े गये तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों पूर्व में भी ट्रेन में चोरी करने के आरोप में कई बार जेल की हवा खा चुके हैं। आरपीएफ ने बताया कि ये एक चोरी का संगठित गिरोह संचालित करते हैं। इससे अभी पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button