4 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के विरुद्ध खगड़िया समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन
4 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के विरुद्ध खगड़िया समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन

जे टी न्यूज (खगड़िया)। 4 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के विरुद्ध खगड़िया समाहरणालय गेट पर विराट प्रदर्शन किया। अनियंत्रित भीड़ ने अधिकारियों मिलना चाहते थे लेकिन नहीं मिलने के कारण अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश फूटा पड़ा, जिसमें कुछ अधिकारियों की हल्की-फुल्की चोट लगने की भी सूचना है और तोड़ फोड़ किए जाने की समाचार प्राप्त हुए। अधिकारी तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है जबकि प्रदर्शन अनुसार सभा को बदनाम करने के लिए एनडीए सरकार के कुछ और सामाजिक तत्व द्वारा जन आंदोलन को बदनाम करने के उद्देश्य इस तरह की घटना की गई है इस घटना के सी पी एम खगड़िया जिला कड़ी निंदा की है

और कहां है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बदनाम करने के उद्देश्य इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया है।इसी बीच खगड़िया प्रखंड के महुआ मुशहरी नवघरिया में बीते कल चार वर्षीय बच्ची मीनाक्षी कुमारी का बलात्कार कर अपराधियों ने नृशंस हत्या कर दी।इस जघन्य कांड की जानकारी मिलते ही पार्टी राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी के नेतृत्व में पार्टी राज्य सचिवमंडल सदस्य सह पूर्व प्रत्याशी महागठबंधन खगड़िया लोकसभा संजय कुमार,जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद,जिला सचिवमंडल सदस्य कुंदन मेहता,महिला समिति की जिला सचिव नीतू देवी,जिला कमिटी सदस्य रामविलास वर्मा सहित पार्टी के स्थानीय कई साथियों का प्रतिनिधिमंडल घटना की जांच करने को लेकर घटना स्थल महुआ मुशहरी पहुंचा।

घटना स्थल पर पार्टी टीम के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।मौके पर पार्टी राज्य सचिव ने इस बलात्कार और हत्या कांड की तीखी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना ना सिर्फ काफी घृणित और नृशंस है बल्कि खगड़िया सहित पूरे बिहार को शर्मसार किया है।सीपीआईएम ने मौके पर पीड़ित बच्ची की मां सहित उपस्थित सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि मीनाक्षी के बलात्कारी,हत्यारी अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार तुरंत 20 लाख रुपए मुआवजा दे,इस नृशंस कांड का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करते हुए स्पीडी ट्रायल चला कर उसे सख्त से सख्त सजा देने के तरफ खगड़िया जिला प्रशासन को सख्त कदम बढ़ाना होगा।उन लोगों से बात करने के बाद ललन चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बलात्कार और हत्या जैसे संगीन अपराधों की बाढ़ सी आ गई है,जिसे बिहार सरकार और खगड़िया प्रशासन रोक पाने में सक्षम नहीं है।एक आंकड़ा देते हुए उन्होंने कहा कि नई सरकार के इस छोटी सी अल्पावधि में आज लगा कर 55वाँ जघन्य कांड रजिस्टर्ड रूप से सामने आ चुकी है।जिसमें छोटे तबके के लोग ज्यादा शिकार हुए हैं।ऐसी स्थिति में सीपीआईएम चुपचाप नहीं बैठ सकती।उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड के खिलाफ कल संबंधित थाने पर भी प्रतिरोधात्मक कार्रवाई होगी।





