गोगरी के रामपुर में सात दिवसीय छठ मेला का उद्घाटन

गोगरी के रामपुर में सात दिवसीय छठ मेला का उद्घाटन

मेला का उदघाटन करते हुए अथिति
जे टी न्यूज़

खगड़िया: गोगरी मंगलवार की संध्या नगर पंचायत के रामपुर रोड में लगने वाले सात दिवसीय छठ मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने किया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर का छठ मेला कई मायने में महत्वपूर्ण है।मेला में भाईचारा का प्रतीक होना जरूरी है।मेला में वोलेंट्रीयर का होना जरूरी है ताकि सुरक्षा हो सके।उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि इस मेला में हिन्दू मुस्लिम दोनों मिलकर सहयोग करते हैं जो अच्छी बात है एवं एकता का मिशाल है।इस छठ मेला के बारे में हमने बहुत दूर तक सुना है और आज उद्घटान करने का मौका मिला इसके लिए मेला प्रभारी को धन्यवाद।

इस मौके पर मेला मंत्री मृत्युंजय गोप,सेवानिवृत शिक्षक योगेंद्र चौधरी,सुनील यादव,शिक्षक विजय कुमार,दयानंद राकेश,नागेश्वर प्रसाद यादव,राजाराम शर्मा आदि ने भी संबोधित करते हुए एवं मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर अपनी बात कही। मंच का संचालन शिक्षक विजय कुमार ने की।इस मौके पर कई लोग शामिल थे।बताते चलें कि इस मेला में कई टॉवर झूले,मौत का कुआं,मीणा बाजार सहित कई दुकानें शामिल थे।

Related Articles

Back to top button