पीड़ित मनीष को न्याय दिलाने को लेकर ताजपुर में 10 जनवरी को न्याय मार्च के बाद एसपी के समक्ष होगा धरना-प्रदर्शन -सुरेंद्र

पीड़ित मनीष को न्याय दिलाने को लेकर ताजपुर में 10 जनवरी को न्याय मार्च के बाद एसपी के समक्ष होगा धरना-प्रदर्शन -सुरेंद्र


जे टी न्यूज़, ताजपुर/समस्तीपुर : भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी की बैठक शुक्रवार को प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बाजार क्षेत्र के जनता मैदान में संपन्न हुई। बंगरा थाना के बहादुरनगर में कथित जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र की मौत कांड की निंदा करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कारवाई की मांग की गई। ताजपुर अंचल कर्मी राॅबिन ज्योति द्वारा घूस लेते हुए वायरल विडियो की जांच कर दोषी पर कारवाई एवं पुलिस के थर्ड डिग्री टार्चर के पीड़ित मनीष पोद्दार से संबंधित संपूर्ण मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई की मांग को लेकर 10 जनवरी को 11 बजे से ताजपुर अस्पताल चौक से न्याय मार्च निकालने का निर्णय बैठक से लिया गया। शराब कांड, पुलिस टार्चर कांड एवं अंचल कर्मी घूस कांड की तत्काल जांच कर कारवाई नहीं किये जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए भाकपा माले ने 15 जनवरी के आसपास समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया। बैठक में प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, मो० क्यूम, संजीव राय, राजदेव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चाहे अंचल कर्मी घूसकांड हो या बहादुरनगर जहरीली शराब कांड हो या फिर पुलिस टार्चर कांड की क्यों न हो, पुलिस-प्रशासन तत्काल घटना की जांच कर आरोपियों पर कारवाई के बजाय आरोपियों को बचा रही है। ऐसा कांड भाजपा-जदयू के सुशासन की सरकार पर काला धब्बा है और इसके खिलाफ न्याय की मांग को लेकर भाकपा माले अनवरत आंदोलन चलाएगी। माले नेता ने ताजपुर वासियों से न्याय की इस आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button