राष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल में संगोष्ठी आयोजित

राष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल में संगोष्ठी आयोजित

जे टी न्यूज, सुपौल: राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल में सेहत केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य के द्वारा माल्यार्पण के साथ हुआ। उसके बाद छात्राओं के द्वारा स्वागत गान किया गया। संगोष्ठी में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रकट किए। सूरज कुमार, आशीष आनन्द, जयंती कुमारी, अंकित कुमार, विजय कुमार, प्रगति कुमारी, स्नेहा कुमारी एवं अनामिका ने युवा दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त कर संगोष्ठी को सफल बनाया। कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. सधीर कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन सम्बंधित अनुकरणीय बातें प्रस्तुत कर आज के समय में स्वामी विवेकानंद की प्रासांगिकता पर गंभीर बातें कही। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर कुमार सुमन ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तिव के प्रेरणादायी तत्वों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं को उत्प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार वत्स के द्वारा महाविद्यालय के मेधावी छात्र सूरज कुमार को पाग एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि कुमारी ने की।

धन्यवाद ज्ञापन एन. एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार वत्स के द्वारा किया गया।संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी। मौके पर डॉ. अनामिका यादव, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. शुभाशीष दास, डॉ. रणधीर कुमार सिंह, डॉ. सत्येन्द्र राय, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. जूली, डॉ. पायल, डॉ. गोविन्द प्रसाद, डॉ.ललन कुमार, श्री विवेक कुमार अमर, डॉ. रश्मि रंजन, श्री नवनीत कुमार, खोखन बहादुर एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button