अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा 1924 में गठित हुई

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा 1924 में गठित हुई

जे टी न्यूज़, सुपौल : 100 साल पूरे कर ली है महासभा ,महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ स्वपन कुमार घोष जी है महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार से सात महारथी बने जिसमें बिहार के शेरे बिहार रामलखन बाबु ने बहुत से कॉलेज और स्कूल खोलकर समाज को एक संदेश दिए कि शिक्षा बिना हम कोई भी ज़ंग नहीं जीत सकते हमारे महासभा मे आकर कोई भी व्यक्ति आरएसएस की बात करते है

तो हमारे महासभा के पुरोधाओं का अपमान है ,महासभा मे समर्पण की भावना से रहना है आरएसएस ओबीसी बिरोधी है हमे महासभा को शैक्षिक और आर्थिक विकास को बढावा देना और युवा महिला, गरीब शोषित बंचित को भी जोड़कर चलना है।

महासभा मे एक से एक हमारे राष्ट्रीय महानायक है जिसमें माननीय श्री सत्य प्रकाश सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह शताब्दी समारोह अध्यक्ष, हमारे राष्ट्रीय संरक्षक माननीय श्री उदय प्रताप सिंह यादव जी ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय सांसद श्री श्याम सिंह यादव जी,

राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज सिंह यादव बिहार झारखंड प्रभारी श्री पीताम्बर दास जी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री प्रदीप बेहरा जी सबों ने समर्पण के भाव से महासभा के लिए सदा काम करते रहते है

 

मैं भी हमेशा सभी को जोड़कर रखेगे और और समाज को आगे बढ़ाने का काम करेगे उक्त जानकारी प्रो डॉ रूबी कुमारी यादव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा बिहार प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ ने दिया ।

 

Related Articles

Back to top button