हिना के अनाथ बच्चों से मिले सांसद पप्पू यादव, आर्थिक मदद व न्याय का दिया भरोसा
हिना के अनाथ बच्चों से मिले सांसद पप्पू यादव, आर्थिक मदद व न्याय का दिया भरोसा

जे टी न्यूज, मुरलीगंज, मधेपुरा:
थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में हुए हिना खातून हत्याकांड को लेकर सोमवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सांसद पप्पू यादव ने मौके पर ही पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि हिना प्रवीण के सभी बच्चों के भरण-पोषण एवं शिक्षा के लिए प्रत्येक माह 10 हजार रुपये की नियमित आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। इस तरह की नृशंस वारदात को अंजाम देने वाले लोग राक्षस से भी अधिक वहशी हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए कलंक है।
सांसद ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना शासन-प्रशासन की विफलता को उजागर करती है। उन्होंने मांग की कि हिना हत्याकांड में संलिप्त सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की।
मौके पर महिषी राजद विधायक गौतम कृष्ण ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और घटना की कड़ी निंदा की।
इस दौरान प्रशांत यादव, मोहन मंडल, टुनटुन यादव, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, ललटू कुमार, शिवमनी सिंह, अजीज बिहारी, गोपी कृष्ण, प्रिंस गौतम, उमेश पासवान, अमन कुमार, रितेश, रौशन कुमार, बिट्टू, रामचंद्र यदुवंशी, मुकेश कुमार, पिंटू, सीताराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


