विद्यार्थियों से होती है शिक्षक की पहचान- कुलपति विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
विद्यार्थियों से होती है शिक्षक की पहचान- कुलपति
विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
जे टी न्यूज़, मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के वाणिज्य विभाग में शिक्षक दिवस के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर बी. एस. झा ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन चरित्र हम सबके लिए अनुकरणीय है। शिक्षक की पहचान उसके विद्यार्थियों से होती है, निरंतर विद्यार्थियों को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करते रहे। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विपीन कुमार राय , वित्त अधिकारी सह वाणिज्य संकायध्यक्ष सुरेश सर उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के वाणिज्य विभाग में शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर विभागध्यक्ष डॉ सुनिल कुमार , प्रो. डॉक्टर योगेश पांडे , प्रो डॉ मोनिका मोरिया, प्रो डॉ सूरज कुमार ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस मौके पर भाषण, कविता एवं छात्र-छात्राओं ने अपने विभिन्न कला का प्रदर्शन किया। इस मौके शोधार्थी सौरभ कुमार, आर्यमन , प्रश्न मुक्किम, शांतनु, आकाश, सुमन आयुष,धीरेंद कुमार,राहुल,अनामिका कुमारी , समीक्षा सुमन, प्रियंका, छात्र गोविंद राज, अजय, विक्की, राजा, रघु,वंशिका रितिका, आस्था, निक्की, सोमिया आदि उपस्थित थे।