सवारी गाड़ी का एक्सल लॉक होने से समस्तीपुर–हसनपुर रोड रेल पथ पर परिचालन प्रभावित
राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदला, रिकार्ड समय में किया गया परिचालन सामान्य
सवारी गाड़ी का एक्सल लॉक होने से समस्तीपुर–हसनपुर रोड रेल पथ पर परिचालन प्रभावित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर – हसनपुर रोड रेलखंड के अंगार घाट एवं भगवानपुर देसुआ स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 75/3 पर ट्रेन संख्या 63348 के गार्ड ब्रेक वैन संख्या 198732 में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण गाड़ी का परिचालन आज दोपहर से प्रभावित हुआ था। ब्रेक वैन में मोटर समस्या (एक्सल लॉक होने के कारण पहिया घूमने की स्थिति) पाई गई, जिसके कारण ट्रेन को मौके पर ही रोका गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) को मौके पर भेजा गया, जिसने घटनास्थल पर पहुंचते ही कार्य शुरू कर दिया। कैरिज एवं वैगन (C&W) स्टाफ तथा मंडल के यांत्रिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित होकर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे हुए थे। तकनीकी समस्या के शीघ्र समाधान हेतु अंडर-बॉगी ट्रॉली एडजस्टमेंट के माध्यम से आवश्यक सुधारात्मक कार्य गया।
फलस्वरूप रिकार्ड समय मे इसे ठीक करते हुए लाइन को क्लियर किया गया।

राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदला, रिकार्ड समय में किया गया परिचालन सामान्य
उक्त खंड में अप लाइन अवरुद्ध होने के कारण परिचालन प्रबंधन के तहत यात्रियों की सुविधा एवं ट्रेनों की समयबद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 20503 (राजधानी एक्सप्रेस) को बरौनी जंक्शन होते हुए समस्तीपुर के रास्ते डाइवर्ट किया गया है।
रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर निगरानी रखे हुए था और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करते हुए ट्रैक को शीघ्र सामान्य किया जा सका। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की अपील करता है।

