आपदा प्रबंधन विषयक जागरूकता आवश्यक : डाॅ. शशिभूषण

आपदा प्रबंधन विषयक जागरूकता आवश्यक : डाॅ. शशिभूषण \जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित एसएमजे काॅलेज में आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन प्राचार्य डाॅ.शशिभूषण कुमार की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम काॅलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. कामानंद प्रसाद की ओर से किया गया। कार्यक्रम में शामिल काॅलेजकर्मी व छात्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. कुमार ने कहा कि सिविल डिफेंस वारियर्स अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों को प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। जानकारी के लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. प्रसाद ने कहा कि आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, जन सहायता, भीड़ प्रबंधन, संचार व संकट विषय पर आयोजित प्रशिक्षण सबके हित में है। प्रशिक्षित लोग बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं।
मौके पर प्रो. कृष्ण देव राय, प्रो.शंभूनाथ, प्रो.गौरीशंकर कामत, प्रो. राममूर्ति सिंह, अशोक कुमार, नवीन ठाकुर, संजय कुमार, सिकंदर महतो, देवेन्द्र प्रसाद व छात्र समेत दर्जनों छात्र थे।

Related Articles

Back to top button