*शरीर को स्प्रे कर सैनिटाइज करने की तैयारी*

*भागलपुर स्‍मार्ट सिटी में टनेल का हो रहा निर्माण*

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर::-कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अभी तक जगहों और कार्यालयों को सेनिटाइज किया जा रहा था पर अब लोगों के शरीर को भी सेनिटाइज करने की तैयारी है। भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत एक टनेल तैयार करने पर काम किया जा रहा है।

इससे गुजरने वालों लोगों को स्प्रे कर सेनिटाइज किया जायेगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि एक सप्ताह में यह टनेल तैयार हो जायेगी और इसका डेमो किसी भीड़वाले इलाके में दिया जायेगा।

16 फीट लंबी, साढ़े सात फीट ऊंची होंगी टनेल

लोगों के शरीर को सेनिटाइज करने वाली टनेल 16 फीट लंबी होगी। इसकी चौड़ाई साढ़े तीन फीट, जबकि ऊंचाई साढ़े सात फीट होगी। इसे तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने एजेंसी से बात कर ली है और उसपर काम शुरू हो चुका है।

पहले एक टनेल तैयार कर उसका इस्तेमाल कर देखा जायेगा। टनेल में तीन से पांच सेकेंड में लोग निकल जायेंगे। इस दौरान स्प्रे से उन्हें सेनिटाइज किया जायेगा। यह प्रयोग अगर सफल रहा और फायदा हुआ तो कई टनेल तैयार की जाएंगी और उसका इस्तेमाल भीड़वाले इलाके और कार्यालयों में किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button