नगर थाना पुलिस ने शराब के साथ दो हथियार एवं मोबाइल के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी नगर थाना पुलिस को पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने, दो हथियार एवं चार मोबाइल और शराब जब्त करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिघानिया चौक से स्टेडियम जाने वाली सड़क पर कुछ नवयुवक जुटे हुए हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस चौकस होकर सदल बल जैसे ही उक्त पथ में चमन टोली के पास पहुंची तो कुछ युवकों को चमन टोली के अंदर जाते हुए देखा। पुलिस दल भी चमन टोली में प्रवेश किया तो देखा कि एक बाइक पर दो नवयुवक सवार होकर एवं दूसरी बाइक पर एक नवयुवक सवार होकर भौआड़ा की ओर भाग रहा है। लेकिन, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों नवयुवक को दबोच लिया। दबोचे गए एक नवयुवक की पहचान पूछताछ के क्रम में चमन टोली, सिघानिया चौक, भौआड़ा निवासी सोनू राम के रुप में हुई। जब इसका तलाशी लिया गया तो इसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ। बैरल में फायर किया हुआ कारतूस का एक खोखा भी मिला। जिस बाइक पर सोनू राम सवार था उसे भी जब्त कर लिया गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार नवयुवकों की पहचान भी चमनटोली, सिघानियां चौक भौआड़ा निवासी मनीष राम एवं रोहित कुमार के रुप में की गई। तलाशी लेने पर रोहित कुमार के पॉकेट से शराब की बोतलें एवं मोबाइल बरामद हुआ। मनीष राम के पॉकेट से भी तलाशी में शराब की बोतल एवं मोबाइल बरामद हुआ। बरामद की गई शराब, बाइक एवं मोबाइल जब्त कर लिया गया। पूछताछ में सोनू राम ने पुलिस को बताया कि वह भौआड़ा संगत टोला निवासी मो. तौसीफ एवं सिघानियां चौक निवासी मो. राशिद अनवर से हथियार खरीदा था। पुलिस को यह भी बताया कि यह दोनों नगर परिषद मधुबनी स्थित रैन बसेरा के पास दुकान खोले हुआ है। दुकान में ही रखकर लोगों को हथियार बेचता है। सोनू के निशानदेही पर जब पुलिस वहां पहुंची तो वह दोनों दुकान पर नहीं मिला। गुप्त रुप से पुलिस को उसके मुहल्ले से पता चला कि मो. तौशीफ एक लड़का के साथ बाइक से दुकान की ही ओर गया है। इसके बाद पुलिस जब खादी भंडार के पास पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन, पुलिस ने खदेड़कर दोनों को दबोच लिया। एक ने अपना नाम मो. तौशीफ बताया। जबकि, दूसरे ने अपना नाम मो. राशीद अनवर बताया, जो मूल रुप से बेगूसराय जिला के सिघौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मो. तौशीफ का तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन एवं एक जिदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने इसका भी बाइक, मोबाइल, हथियार, मैगजीन, कारतूस बरामद कर जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए सोनू राम एवं मनीष राम सगा भाई है। उक्त पांचों को गिरफ्तार करने, तीन बाइक, दो हथियार, चार मोबाइल, मैगजीन, खोखा, जिदा कारतूस जब्त किए जाने की पुष्टि पुलिस इंस्पेकटर से नगर थानाध्यक्ष धरमपाल ने की है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button