अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में होगा युवा संकल्प ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन – डॉ विनोद बैठा

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में होगा युवा संकल्प ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन – डॉ विनोद बैठा

दरभंगा। ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों/संस्थानों के प्रधानाचायों/निदेशकों, नोडल पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सुचित किया है कि बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान भवन, शेखपुरा, पटना के अपर परियोजना निदेशक से प्राप्त पत्र के आलोक में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त, 2020 के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के द्वारा माह अगस्त एवं सितंबर, 2020 में एच.आई.वी. एवं कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार के जागरूकता हेतु *’युवा संकल्प’* ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता के तहत वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों का अधिक से अधिक पंजीकरण किया जाना हैं, जिसका लिंक हैं- *https://forms.gle/qMEScf1M6Zckapjk9*। सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी प्रमाण-पत्र के साथ-साथ विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।

 

Related Articles

Back to top button