ललित नारायण मिश्रा संस्थान में दो दिवसीय ‘फिल्म फेस्ट’ का भव्य आगाज़

ललित नारायण मिश्रा संस्थान में दो दिवसीय ‘फिल्म फेस्ट’ का भव्य आगाज़

जे टी न्यूज़, पटना :

ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (LNMI), पटना में आज से दो दिवसीय ‘फिल्म फेस्ट’ का शानदार शुभारंभ हुआ। कला और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में पटना के विभिन्न प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन संस्थान की निदेशक डॉ. एन. विजयलक्ष्मी (भा०प्र०से०), कुलसचिव श्री सुधीर कुमार एवं सहायक प्राध्यापक सह उप-कुलसचिव डॉ. प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस फिल्म फेस्ट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए शहर के कई नामचीन संस्थानों के छात्र जुटे हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
पटना विमेंस कॉलेज
मगध महिला कॉलेज
सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट
एवं अन्य प्रमुख शिक्षण संस्थान।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों के भीतर छिपी रचनात्मक सोच और तकनीकी कौशल को एक बड़ा मंच मिलता है। उन्होंने फिल्म निर्माण को सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम बताया।

दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों की स्क्रीनिंग और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जहाँ युवा फिल्मकार अपनी कल्पनाशीलता को पर्दे पर उतारेंगे।

Related Articles

Back to top button