संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल बीरसिंहपुर ने 77वें गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल बीरसिंहपुर ने 77वें गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल बीरसिंहपुर ने 26 जनवरी 2026 को स्कूल परिसर में देशभक्ति और एकता को दर्शाते हुए भारत के 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह को धूम-धाम के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उमाचरण सिंह, सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार पिल्लैई, श्री जे०पी०एन० सिंह, श्री ओ०पी०एन० सिंह, श्री नागेन्द्र सिंह, सहित सभी शिक्षकगण एवं अन्य गण्यमान्य अभिभावकों की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री उमाचरण सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फरहाने के साथ हुई, उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा संविधान की याद दिलाई गई तथा अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी के साथ चलते रहने को कहा गया।

विद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृखला ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य शामिल था। नृत्य तथा गीत के माध्यम से भारतीय संविधान में निहित मूल मूल्यों कों खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। बच्चों के माध्यम से राष्ट्र के प्रति गौरव और एकता का संदेश दिया गया। बच्चें एवं अभिभावकों ने सभी कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया और इसकी कोटि-कोटि प्रसंशा की।

Related Articles

Back to top button