ए.एच.एस. नर्सिंग कॉलेज में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के जज्बे और उत्साह के साथ मनाया गया
ए.एच.एस. नर्सिंग कॉलेज में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के जज्बे और उत्साह के साथ मनाया गया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित ए.एच.एस. नर्सिंग कॉलेज, समस्तीपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस 2026 देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन एवं पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अंज़ारुल हक़ सहारा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली एवं खेल-कूद गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
समारोह के मुख्य अतिथि अंजरुल हक़ सहारा ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी केवल एक ऐतिहासिक दिन नहीं, बल्कि लोकतंत्र, समानता, न्याय और कर्तव्य का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में पूरी ईमानदारी से अपना किरदार अदा करें।
कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर गौहर हक सहारा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य पर विश्वास जताया और आगामी परीक्षाओं के लिए सफलता की कामना की । ए.एच.एस. ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कमरान हक़ ने अनुशासन और मेहनत को सशक्त भारत की नींव बताया।
संस्थान के निदेशक गौहर हक़ सहारा ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विशेष रूप से बीबी हसीन जहाँ, हकीम ग़ुलाम मो समी, एडवोकेट रवींद्र, मो शमीम, जावेद साहब, शत्रुघ्न झा समेत कई गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया।
