गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई – दुर्गा प्रसाद सिंह

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई – दुर्गा प्रसाद सिंह


जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
26 जनवरी 1950 से प्रभावी भारत का ये अमूल्य धरोहर ग्रन्थ आदरणीय डा.संजय पासवान जी, पूर्व मंत्री, भारत सरकार द्वारा मुझे प्रदान किया गया है।
इससे निर्मित भारत का संविधान आज के दिन 1950 से प्रभावी होकर भारतीय नागरिक की सर्वोच्चता को दर्शाता है। ये पूरे दस्तावेज का उद्देश्य इन शब्दों में अभिव्यक्त है…. हम, भारत के लोग , भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा मे आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई. को ए त द द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
इसमें पिरोए गए प्रत्येक शब्द हम भारत के लोगों के द्वारा आत्मार्पित है, अधिनियमित है ।
चाहे संसद हो,विधान सभा हो, कानून बनाते समय बिना डिबेट के मेज थपथपाकर गुट या दल के आधार पर ऐसी विधि बनाते हैं, जो नागरिकों पर किसी भी तरा अत्याचार करता हो तो हम संविधान की गरिमा के प्रतिकूल हैं।कार्यपालिका के प्रधान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, ऑफिसर जब ऐसा व्यवहार , आचरण करते हों, जो नागरिकों पर किसी भी तरह से जुल्म करती हो, उनकी स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा, गरिमा को बाधित करती या कम करती हो संविधान के भावना के विपरीत है।
लाखों लोगों के शहादत, त्याग, बलिदान, कुर्बानी पर मिली आजादी के इस संवैधानिक सोपान की मजबूती के लिए हम अपने कर्तव्यशीलता पर कायम रहें, ये संकल्प अपने मन के अन्दर लेने की जरूरत है। सबसे बड़ा हम भारत के लोग, भारत के नागरिक, जय हिन्द! जय भारत!

Related Articles

Back to top button